GK question with answer in hindi
जैन धर्म क्वेश्चन आंसर
Jain Dharm Question Answer in hindi
Q.1 जैन धर्म में जैन परम्परानुसार कुल कितने तीर्थकर हुए।
Ans. 24 .
Q.2 महावीर का जन्म किस क्षत्रिय गोत्र में हुआ था।
Ans. जांत्रिक .
Q.3 महावीर स्वामी की माता का नाम क्या था।
Ans. त्रिशला।
Q.4 महावीर स्वामी की मृत्यु कहाँ हुई थी ।
Ans. पावापुरी।
Q.5 जैनियों के प्रथम तीर्थकर कौन थे।
Ans. ऋषभदेव।
Q.6 जैन धर्म के 24वें तीर्थकर महावीर स्वामी का मूल नाम क्या था।
Ans. वर्धमान।
Q.7 दिलवाड़ा के जैन मंदिरों का निर्माण किस वंश ने करवाया था।
Ans. चौलुक्यों/ सोलंकियों ने ।
Q.8 जैन परम्परानुसार महावीर स्वामी कौनसे तीर्थकर थे।
Ans. चौबीसवें ।
Q.9 जैन धर्म का आधारभूत बिंदु क्या है।
Ans. अहिंसा ।
Q.10 "जियो और जीने दो" यह किस तीर्थकर द्वारा कहा गया था।
Ans. महावीर स्वामी द्वारा।
Q.11 जैन धर्म में तीर्थकरों के क्रम में अंतिम तीर्थकर कौन थे।
Ans. महावीर स्वामी ।
Q.12 जैन धर्म में पूर्ण ज्ञान के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है।
Ans. " कैवल्य " शब्द का प्रयोग किया जाता है।
Q.13 महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था।
Ans. कुण्डग्राम में ।
Q.14 जैन धर्म में कौनसा ग्रन्थ सबसे पूर्वकालीन जैन ग्रन्थ कहलाता है।
Ans. चौदह पूर्व।
Q.15 भगवान् महावीर स्वामी के प्रथम शिष्य कौन थे।
Ans. जमालि थे।
Q.16 जैन धर्म में त्रिरत्न सिद्धान्त क्या है।
Ans. "सम्यक धारणा, सम्यक चरित्र, सम्यक ज्ञान " यही त्रिरत्न सिद्धान्त है।
Q.17 वह कौनसा स्थान है जो भगवान पार्श्वनाथ से सम्बंधित होने के कारण जैन सिद्ध क्षेत्र माना जाता है।
Ans. सम्मेद शिखर।
Q.18 स्यादवाद सिद्धान्त किस धर्म से सबंधित है ।
Ans. जैन धर्म से सबंधित है।
Q.19 जैन समुदाय में प्रथम विभाजन के श्वेताम्बर सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे।
Ans. स्थूलभद्र।
Q.20 प्रथम जैन महासभा का आयोजन कहाँ हुआ था।
Ans. पाटलिपुत्र ।
जैन धर्म के क्वेश्चन आंसर
Q.21 द्वितीय जैन महासभा का आयोजन कहाँ हुआ था।
Ans. वल्लभी में ।
Q.22 जैन साहित्य का संकलन किस भाषा एवं लिपि में है।
Ans. प्राकृत व अर्धमागधी।
Q.23 जैन धर्म दो सम्प्रदायों श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में कब विभाजित हुआ।
Ans. "चन्द्रगुप्त मौर्य के समय में " जैन धर्म दो भागों में विभाजित हुआ।
Q.24 वे कौनसे धर्म है जो पुनर्जन्म में विश्वास करते है।
Ans. हिन्दू धर्म , जैन धर्म , बौद्ध धर्म।
Q.25 वे दो जैन तीर्थकर कौन है जिनका उल्लेख ऋग्वेद में मिलता है।
Ans. ऋषभदेव एवं अरिष्टनेमि ।
Q.26 महावीर स्वामी के नाम एवं उनके अर्थ ।
Ans. केवलिन - पूर्ण ज्ञान
जिन - इंद्रियों को जीतने वाला
महावीर - अपरिमित पराक्रमी
निग्रर्थ - बंधन रहित
जिन - इंद्रियों को जीतने वाला
महावीर - अपरिमित पराक्रमी
निग्रर्थ - बंधन रहित
Q.27 महावीर स्वामी ने जैन संघ की स्थापना कहाँ की थी ।
Ans. "पावा" में की थी ।
Q.28 महावीर स्वामी की मृत्यु के बाद जैन संघ का अगला अध्यक्ष कौन हुआ।
Ans. सुधर्मन।
Q.29 "अणुव्रत " यह शब्द किस धर्म से जुड़ा है ।
Ans. जैन धर्म से।
Q.30 जैन ग्रन्थ कल्पसूत्र के रचियता कौन है।
Ans. भद्रबाहु।
Q.31 "परिशिष्ट पर्व " जो की जैन धर्म से सबंधित रचना है के रचियता कौन है।
Ans. हेमचन्द्र ।
Q.32 किस जैन रचना में सोलह महाजनपदों का उल्लेख मिलता है।
Ans. भगवती सुक्त में।
Q.33 जैन तीर्थकर पार्श्वनाथ द्वारा प्रतिपादित चार महाव्रतों में महावीर स्वामी ने पांचवें महाव्रत के रूप में किसे जोड़ा।
Ans. ब्रह्मचर्य ।
Q.34 जैन शिल्पकला के कौन- कौन से उदहारण मिलते है।
Ans. 1) उड़ीसा का बाघ गुफा, खण्डगिरि, हाथीगुम्फा मंदिर।
2) आबू/ राजस्थान का दिलवाड़ा मंदिर ।
3) रणकपुर (जोधपुर के निकट) का चौमुख मंदिर।
4) श्रवणबेलगोला/ कर्नाटक का गोमतेश्वर या बाहुबली की प्रतिमा।
2) आबू/ राजस्थान का दिलवाड़ा मंदिर ।
3) रणकपुर (जोधपुर के निकट) का चौमुख मंदिर।
4) श्रवणबेलगोला/ कर्नाटक का गोमतेश्वर या बाहुबली की प्रतिमा।
Q.35 किस वंश के शासकों द्वारा जैन धर्म को अंतिम राजकीय संरक्षण दिया गया ।
Ans. गुजरात के चौलुक्य वंश द्वारा।
Q.36 अनेकांतवाद निम्नलिखित में से किसका क्रोड़ (केंद्रीय) सिद्धान्त एवं दर्शन है।
Ans. जैन मत का।
Q.37 महान धार्मिक घटना 'महामस्तकाभिषेक' निम्नलिखित में से किससे सबंधित है।
Ans. बाहुबली।
Q.38 जैन धर्म के अनुसार सृष्टि की रचना एवं पालन पोषण हुआ है।
Ans. सार्वभौमिक सत्य से।
Q.40 प्राचीन भारतीय इतिहास के संदर्भ में बौद्ध धर्म और जैन धर्म दोनों में समान रूप से विद्यमान थे।
Ans. वेद- प्रामाण्य के प्रति अनास्था एवं कर्मकाण्डों की फलवत्ता का निषेध।
Blogger Comment
Facebook Comment