हाउडी मोदी
हाउडी मोदी का अर्थ - "How do you do/
आप कैसे है मोदी!" यह शब्द Southwest America (दक्षिण- पश्चिम अमेरिका) में अभिवादन के लिए उपयोग में लाया जाता है!
हाउडी मोदी ( Howdy Modi) का जवाब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी ने इस लहजे में दिया "भारत में सब कुछ अच्छा है"
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
पिछले कुछ वर्षों में हम सबने ये देखा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के अथक प्रयासों ने भारत को विश्व में एक नए मुकाम पर पहुंचाया है, इसलिए तो आज सारा विश्व भारत (India) को सुनना और देखना चाहता है! यही एक बहुत बड़ी वजह है की प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में अमेरिका के ह्यूस्टन में "हाउडी मोदी " जैसे मेगा शो का आयोजन किया गया !
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी 21 सितम्बर को सात दिन के दौरे पर अमेरिका गए है जहां उन्होंने भारतीय समुदाय के आंमत्रण पर 22 सितम्बर को ह्यूस्टन में "हाउडी मोदी " कार्यक्रम को सम्बोधित किया!
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी 21 सितम्बर को सात दिन के दौरे पर अमेरिका गए है जहां उन्होंने भारतीय समुदाय के आंमत्रण पर 22 सितम्बर को ह्यूस्टन में "हाउडी मोदी " कार्यक्रम को सम्बोधित किया!
हाउडी मोदी कार्यक्रम से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य :-
१) हाउडी मोदी कार्यक्रम का आयोजन टेक्सास फोरम इण्डिया के नेतृत्व में अमेरिका के 33 राज्यों के 600 से ज्यादा भारतीय समुदाय के संगठनो ने मिलकर किया था!
२) इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमेरिका के 48 राज्यों से करीब 50 हजार से ज्यादा प्रवासी भारतीय ह्यूस्टन पहुंचे थे!
३) यह कार्यक्रम ह्यूस्टन (Houston) के एनआरजी स्टेडियम में आयोजित किया गया था!
४) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 सितम्बर को ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में हाउडी मोदी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
५) इस कार्यक्रम की सबसे विशेष बात यह थी की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनॉल्ट ट्रंप भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस कार्यक्रम में न सिर्फ शामिल हुए बल्कि भारतीय अमेरिकी समुदाय को सम्बोधित भी किया।
६) इस कार्यक्रम का पूरा खर्च अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदायों के द्वारा बनायी गयी हाउडी मोदी कम्युनिटी द्वारा उठाया गया।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
हाउडी मोदी ( Howdy Modi) कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ ऐसी बाते कही जिसने सभी लोगों का मन जीत लिया।
१) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को सम्बोधित करते हुए कहा " आपने 2017 में अपने परिवार से मेरा परिचय कराया था, आज मैं आपको , अपने परिवार का परिचय करवा रहा हूँ "! कहते हुए स्टेडियम में बैठे लोंगो की तरफ इशारा किया तो सभी लोंग ख़ुशी से झूम उठे!
२) प्रधानमंत्री मोदी ने कहा इस कार्यक्रम का नाम हाउडी मोदी है इसका सिर्फ एक ही जवाब हो सकता है "भारत में सब कुछ अच्छा है " और फिर इसी बात को भारत की कई भाषाओं में बोल कर विविधता में एकता का सन्देश दिया !
३) प्रधानमंत्री मोदी ने एक कविता की दो पंक्ति सुनाई (वो जो मुश्क़िलों का अंबार है, वही तो मेरे हौसलो की मीनार है) कहते हुए उन्होंने अपने बुलंद हौसलों से दुनिया को अवगत करा दिया!
अंततः हाउडी मोदी ( Howdy Modi) कार्यक्रम ने भारत और अमेरिका के रिश्ते को और भी मजबूत बना दिया है !
Blogger Comment
Facebook Comment