Brazil,Russia,India,China,Southafrica
11वें ब्रिक्स समिट की थीम :-
11वें ब्रिक्स (BRICS) समिट 2019 की थीम थी "एक अभिनव भविष्य के लिए आर्थिक विकास /Economic growth for an Inovative future".ब्रिक्स (BRICS) क्या है :-
BRICS - B-ब्राजील, R-रूस , I- इण्डिया, C- चाइना, S- साउथअफ्रिका के संगठन को संयुक्त रूप से कहते है BRICS .इस संगठन की स्थापना 10 वर्ष पूर्व हुई थी।हर वर्ष ब्रिक्स (BRICS) देशों का सालाना सम्मेलन आयोजित किया जाता है। जिसमे इनके शीर्ष नेता शामिल होंते है। वैश्विक अर्थव्यवस्था का 50% हिस्सा ब्रिक्स देशों के पास है।
ब्रिक (BRIC) शब्द कहाँ से आया एवं इसके गठन की शुरुआत कैसे हुई :-
अब सवाल ये उठता है की ये ब्रिक टर्म कहाँ से आया? ब्रिटेन के इकोनामिस्ट ओर गोल्डमैन, सैक्श एसेट मैनेजमेंट कंपनी के चेयरमैन, जिम ओ नील ने 30 नवम्बर 2001 को ब्राजील, रूस, भारत और चीन को चार उभरती हुई अर्थव्यवस्थाएं बताया था। उन्होंने इन चारों उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं के लिए पहली बार ब्रिक शब्द का उपयोग किया था, और साथ ही लिखा था की ये चारों अर्थव्यवस्थाएं व्यक्तिगत रूप से और सामूहिक रूप से मिलकर ज्यादा आर्थिक जगह हासिल कर सकती है, साथ ही यह भी बताया की ये चारों देश अर्थात ब्रिक अगले ५० वर्षों में दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थायें बन जाएगी। साल 2000 के अंत में ही ब्रिक्स देशों की जीडीपी दुनिया के 23.3 फीसदी तक हो गई थी।
ब्रिक्स. (BRICS) का गठन कब हुआ :-
- वर्ष 2009 में ब्राजील, रूस, भारत व चीन ने एक आर्थिक संगठन ब्रिक (BRIC) की स्थापना की। इसका प्रथम शिखर सम्मेलन 16 जून 2009 को रूस के शहर येकेटरिनबर्ग में हुआ।
- 15 अप्रैल, 2010 में ब्रासीलिया में हुए इसके दूसरे सम्मेलन में दक्षिण अफ्रीका को इसकी सदस्यता प्रदान करने की सहमति बनी।
- दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के शामिल होने के बाद इसका नाम ब्रिक्स (BRICS) हो गया।
- 14 अप्रैल 2011 में राज्य (चीन) में हुए ब्रिक्स के तीसरे सम्मलेन में दक्षिण अफ्रीका पहली बार शामिल हुआ। पिछले वर्ष दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स (BRICS) देशों की 10 वी वर्षगांठ मनाई गई।
- 15 - 16 जुलाई 2014 के फोर्टालेजा (ब्राजील ) सम्मेलन में ब्रिक्स विकास बैंक स्थापित करने पर सहमति बानी। इस बैंक का मुख्यालय चीन के शंघाई शहर में होगा। शुरुआत में 6 वर्षों तक इसकी अध्यक्षता भारत के पास होगी। इसके बाद ब्राजील एवं रूस के पास पांच पांच वर्ष के लिए अध्यक्षता होगी।
- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी छठी बार ब्रिक्स सम्मलेन में शामिल हुए ।
- 2021 का ब्रिक्स (BRICS) समिट भारत में आयोजित किया जायेगा।
- भारतीय नागरिकों के लिए ब्राजील की वीजा मुक्त यात्रा का फैसला वहां के राष्ट्रपति द्वारा लिया गया है ।
Blogger Comment
Facebook Comment