कोरोना को हराना
अतिथि तुम 21 दिन किसी के घर ना जाना।
क्योकि इस समय हम सबको कोरोना को है हराना।।
कोरोना का है सिर्फ एक ही उद्देश्य, हम सबको डराना।
पर अब हमने भी ठानी है, कोरोना को इस देश से है भगाना।।
बस अपने - अपने घर पर रहकर हाथों को धोना और मुंह पर मास्क लगाना।।
साथ ही कोरोना को बार बार ये समझाना।
की हम भारतीय है, हमें आता है अच्छे अच्छों के छक्के छुड़ाना।।
Blogger Comment
Facebook Comment