![]() |
GEOGRAPHY |
Lucent geography question answer/ Geography question and answer for competitive exam.
भूगोल/Geography
Q.1 'भूगोल का जनक' किसे कहा जाता है?
Ans. हिकैटियस।
Q.2 'वर्तमान भूगोल का जनक' किसे कहा जाता है?
Ans. अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट।
Q.3 'भौतिक भूगोल का जनक' किसे कहा जाता है?
Ans. पोलीडोनियम।
Q.4 'सांस्कृतिक भूगोल का जनक' किसे कहा जाता है?
Ans. कार्ल-ओ-सावर।
Q.5 'गणितीय भूगोल का संस्थापक' किसे कहा जाता है?
Ans. थेल्स व एनेक्सीमिण्डर।
Q.6 'विश्व ग्लोब का निर्माता' किसे कहा जाता है?
Ans. मार्टिन बैहम।
Q.7 'विश्व मानचित्र के निर्माणकर्ता है?
Ans. अनेग्जी मेण्डर।
Q.8 भौगोलिक विश्वकोश का रचनाकार है-Ans. स्ट्राबो।
Q.9 भूगोल को एक अलग अध्ययन शास्त्र के रूप मे स्थापित करने का श्रेय किस विद्वान् को जाता है?
Ans. इरैटोस्थनीज।
Q.10 भूगोल के लिए "ज्योग्रैफिका" (Geographica) शब्द का प्रयोग का सबसे पहले किसने किया?
Ans. इरैटोस्थनीज।
Q.11 'ज्याग्राफी'(Geography) के शाब्दिक अर्थ के आधार पर भूगोल की परिभाषा की गयी है-
Ans. भूगोल वह विज्ञान है जो पृथ्वी के धरातल का अध्ययन करता है।
Q.12 'भूगोल पृथ्वी को केंद्र मानकर अध्ययन करने वाला विज्ञान है' किसने कहा था ?
Ans. वारेनियस।
Q.13 भूगोल भूतल का अध्ययन है - ये कथन किसका है?
Ans. काण्ट।
Q.14 भौगोलिक विचारधाराओं में "नवनियतिवाद" की विचारधारा का प्रवर्तक कौन है?
Ans. ग्रिफिथ टेलर।
Q.15 'वर्तमान भूत की कुंजी है ' यह कथन किस विद्वान् का है?
Ans. जेम्स हट्टन।
Q.16 'स्थलरूप संरचना, प्रक्रम तथा अवस्था का प्रतिफल होता है' यह कथन किसका है।
Ans. डब्ल्यू.एम. डेविस ।
Q.17 "यदि इतिहास " कब का वैज्ञानिक अध्ययन प्रस्तुत करता है तो भूगोल "कहाँ" (where) का वैज्ञानिक एवं तार्किक अध्ययन है- यह कथन किस विद्वान् का है।
Ans. कार्ल सावर ।
Q.18 भू-आकृति विज्ञान (Geomorphology) का जन्मदाता किसे माना जाता है?
Ans. पेशेल।
Q.19 'रुको और जाओ नियतिवाद' (stop and Go Determinism) की विचारधारा के प्रतिपादक कौन है?
Ans. ग्रिफिथ टेलर।
Q.20 भूगोल को " मानव पारिस्थितिकी" के रूप में परिभाषित करने वाले विद्वान् का नाम क्या है?
Ans. एच. एच. बैरोज।
Q.21 गणितीय भूगोल का प्रारम्भकर्ता कौन है?
Ans. थेल्स।
Q.22 चूँकि मानव पृथ्वी पर निवास करता है, अतः पृथ्वी पर निर्भर है - यह कथन किसका ह?
Ans. जीन ब्रुन्श।
Q.23 "क्षेत्रीय भूगोल" (Regional Geography) का पिता किस भूगोलवेत्ता को कहा जाता है?
Ans. कार्ल रिटर।
Q.24 "मानव भूगोल का संस्थापक" किसे कहाँ जाता है ?
Ans. कार्ल रिटर।
Q.25 "मानव भूगोल अस्थायी पृथ्वी एवं चंचल मानव के पारस्परिक परिवर्तनशील सम्बन्धों का अध्ययन है"। यह कथन किसका है?
Ans. कु. सेम्पुल।
- हिकेटियस ने अपनी पुस्तक जस पिरियोड्स (पृथ्वी का वर्णन) में सर्वप्रथम भौगोलिक तत्वों का क्रमबद्ध समावेश किया है।
- "भूगोल एक ऐसा स्वतंत्र विषय है जिसका उद्देश्य लोंगो को विश्व, आकाशीय पिंडो, स्थल, महासागरों, जीव-जन्तुओ, वनस्पति, फलो तथा भू- धरातल के क्षेत्रों में देखी जाने वाली प्रत्येक अन्य वस्तु का ज्ञान प्राप्त कराना है।" -------- स्ट्रैबो
- "भूगोल पृथ्वी की झलक को स्वर्ग में देखने वाला आभामय विज्ञान है"---- कलैडियस, टॉलमी।
- "भूगोल वह विज्ञान है, जिसमें पृथ्वी को स्वतंत्र ग्रह के रूप में मान्यता देते हुये उसके समस्त लक्षणों, घटनाओं एवं उसके अंतःसंबंध का अध्ययन किया जाता है"---- कार्ल रिटर।
- "भूगोल में पृथ्वी के उस भाग का अध्ययन किया जाता है, जो मानव के रहने का स्थान है।" ------ आर्थर होम्स।
Blogger Comment
Facebook Comment