ज्वालामुखीGeography:Jwalamukhi gk question|ज्वालामुखी question answer |
Q.1 किसे प्रकृति का सुरक्षा वाल्व कहा जाता है.
Ans. जवालामुखी को .
Q.2 किस ज्वालामुखी में अक्सर उदगार होता रहता है.
Ans. जाग्रत ज्वालमुखी में ।
Q.3 किस ज्वालामुखी में ऐतिहासिक काल अर्थात लम्बे समय से उदगार नहीं हुए.
Ans. मृत ज्वालामुखी में लम्बे समय से कोई उद्गार नहीं हुए।
Q.4 लम्बे समय तक शांत रहने के पश्चात् विस्फोट होने वाला ज्वालामुखी क्या कहलाता है.
Ans. सुसुप्त ज्वालामुखी है.
Q.5 ज्वालामुखी के सबंध में निम्न में से कौनसा कथन सत्य है
1. यह पृथ्वी की क्रस्ट की एक नली होती है. जिसके माध्यम से भू -गर्भ की पिघली चट्टानें (Magma) तथा अन्य पदार्थ बहार आते है.
2. अक्सर इनकी नली के चारो ओर गोल किपाकार पहाड़ी अथवा पर्वतीय भाग का विस्तार हो जाता है.
3. ज्वालामुखी जाग्रत, प्रसुप्त या शांत तथा मृत तीन प्रमुख प्रकारों में वर्गीकृत किये जाते है.
4. उपर्युक्त सभी.
Ans. उपर्युक्त सभी सत्य है.
Q.6 निम्न में से कौन सा ज्वालामुखी के उन तीन वर्गों में शामिल नहीं है. जो उनके उद्भव की आवृति के आधार पर वर्गीकृत किये गए है
1. जाग्रत ज्वालामुखी 2. प्रसुप्त ज्वालामुखी 3. मृत ज्वालामुखी 4. यौगिक ज्वालामुखी
Ans. यौगिक ज्वालामुखी .
Q.7 पेले अश्रु (Pale's Tear) की उत्पत्ति कब होती है.
Ans. ज्वालामुखी उदगार के समय.
Q.8 पृथ्वी की पपड़ी (Earth's Crust) की ठोस चट्टानों के नीचे जो पिघला हुआ पदार्थ होता है, जो कभी कभी ज्वालामुखी के उद्गार के साथ धरती के ऊपरी तल पर आ जाता है, उसे क्या कहते है.
Ans. मैग्मा।
मैग्मा |
Q.9 ज्वालामुखी में जलवाष्प के आलावा मुख्य गैसें होती है.
Ans. कार्बन डाइऑक्साइड , हाइड्रोजन, नाइट्रोजन।
Q.10 "ज्वालामुखी उदगार के फलस्वरूप प्राप्त लावा एवं धरातलीय चट्टानों के टुकड़े को सम्मिलित रूप से क्या कहा जाता है".
Ans. पायरोक्लास्ट।
Q.11 क्रेटर तथा काल्डेरा स्थलाकृतियां निम्न में से किससे संबंधित है.
1. उल्कापात 2. ज्वालामुखी क्रिया 3. पवन क्रिया 4. हिमानी क्रिया.
Ans. ज्वालामुखी क्रिया.
Q.12 निम्न में से कौनसी स्थलाकृति ज्वालामुखी क्रिया से संबंधित नहीं है.
1. क्रेटर 2. काल्डेरा 3. गैसर 4. फियोर्ड।
Ans. फियोर्ड.
Q.13 निम्न में से किस स्थलाकृति का निर्माण ज्वालामुखी क्रिया से नहीं होता है.
1. लावा पठार 2. लावा मैदान 3. सिल तथा डाइक 4. विसर्प
Ans. विसर्प.
Q.14 डाइक किसे है.
Ans. ज्वालामुखी से निर्मित आंतरिक स्थलाकृति को कहते है.
Q.15 काल्डेरा निम्न में से किससे सबंधित है.
1. हिमनद से 2. भूकंप से 3. ज्वालामुखी से 4. भ्रंश से
Ans. ज्वालामुखी से सबंधित है.
Q.16 वह कौनसा महाद्वीप है जहाँ पर एक भी ज्वालामुखी नहीं है.
Ans. आस्ट्रेलिया महाद्वीप ।
Q.17 अग्नि वलय (Circle of Fire) किसे कहा जाता है.
Ans. प्रशांत परिमेखला।
Q.18 कोलिथ निम्न में से किससे सबंधित है.
1. ज्वालामुखी से 2. भूकंप से 3. पर्वत निर्माण से 4. महाद्वीपीय प्रवाह से.
Ans. ज्वालामुखी से सबंधीत है.
Q.19 पेंटपॉट (Paintpot) के सबंध में कौनसा कथन सत्य है.
1.ज्वालामुखी क्षेत्रों का एक छिद्र जिससे गर्म एवं गहरे रंग का द्रव्य कीचड़ (mud) बाहर निकला है.
2. इसके साथ सामान्यतः गेसर पाए जाते है.
3. पेंटपॉट USA के येलोस्टोन नेशनल पार्क में पाए जाते है.
4. उपर्युक्त सभी.
Ans. उपर्युक्त सभी.
Q.20 विश्व में सर्वाधिक जागृत ज्वालामुखी कहाँ स्थित है.
Ans. प्रशांत महासागर के आस पास स्थित है.
Q.21 विश्व की अधिकांश ज्वालामुखी घटनाये कहाँ घटित होती है :-
Ans. विनाशात्मक प्लेट किनारों पर घटित होती है.
Q.22 विश्व के अधिकांश सक्रिय ज्वालामुखी पाए जाते है.
Ans. नवीन मोड़दार पर्वतीय क्षेत्रों में।
Q.23 विश्व के अधिकांश सक्रिय ज्वालामुखी निम्न में से किस क्षेत्र में पाए जाते है:-
1.मध्य महाद्वीपीय पेटी 2. मध्य अटलांटिक पेटी 3. परिप्रशान्त पेटी 4. अफ्रीका की भ्रंश घाटी.
Ans. परिप्रशान्त पेटी .
Q.24 निम्न में से कौनसा ज्वालामुखी पर्वत नहीं है.:-
1.माउण्ट एटना 2. माउण्ट फ्यूजीयमा 3. माउण्ट ब्लैक 4. माउण्ट किलिमंजारो
Ans. माउण्ट ब्लैक .
Q.25 विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत कोटोपैक्सी कहाँ स्थित है.
Ans. इक्वेडोर (ekvador).
Q.26 स्ट्राम्बोली (Stramboli) यह किस प्रकार का ज्वालामुखी है।
Ans. जाग्रत ज्वालामुखी है.
Q.27 मृत ज्वालामुखी किलिमंजारों किस देश में स्थित है.
Ans. तंजानिया में स्थित है.
Q.28 फ्यूज़ीयमा किस देश का ज्वालामुखी पर्वत है.
Ans. जापान का ज्वालामुखी पर्वत है.
Q.29 निम्न में से किस ज्वालामुखी को भूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ (Light house of the Mediterranean sea) कहा जाता है.
1. एटना 2. क्राकाटाओं 3. स्ट्राम्बोली 4. विसुवियस .
Ans. स्ट्राम्बोली।
Q.30 फौसा मैग्मा क्या है.
Ans. ज्वालामुखी।
Q.31 'एयर बस ज्वालामुखी कहाँ स्थित है,.
Ans. अंटार्कटिका महाद्वीप।
Q.32 'माउण्ट एटना ज्वालामुखी' किस द्वीप पर स्थित है'.
Ans. सिसली।
Q.33 निम्न में से कौन सा एक ज्वालामुखी पर्वत नहीं है:-
1. फ्यूजीयामा 2. एण्डीज 3. विसुवियस 4. वास्जेज.
Ans. वास्जेज।
Q.34 किस देश में विसुवियस ज्वालामुखी स्थित है.
Ans .इटली में स्थित है.
Q.35 किस द्वीप समूह पर क्राकाटाओ ज्वालामुखी (krakatoa jwalamukhi) स्थित है.
Ans. स्प्रैटली द्वीप समूह पर स्थित है.
Q.36 किलिमंजारो पर्वत (mount kilimanjaro) किस महाद्वीप पर स्थित है
Ans. अफ्रीका महाद्वीप पर स्थित हैं.
Q.37 मौनलौआ किस ज्वालामुखी का उदाहरण है.
Ans. सक्रिय ज्वालामुखी का.
Q.38 किस देश में एल मिस्टी (E1-Misti) ज्वालामुखी है.
Ans. पेरू में.
Q.39 ज्वालाखण्डाश्मी (Pyroclastics) क्या होता है.
Ans. तप्त शैल के टुकड़े और लावा।
Q.40 फिलीपींस में कौनसा ज्वालामुखी लगभग छह शताब्दियों तक सुप्त के बाद फट पड़ा था.
Ans. माउन्ट पिनेटुबो.
Q.41 क्रेटर (ज्वालामुखी छिद्र) मुख्यतः किस आकृति के होते है.
Ans. कीपाकार आकृति के होते है.
Q.42 निम्न में से वह कौनसी गैस है जो ज्वालामुखी उदभेदन के समय नहीं निकलती है.
1. ऑक्सीजन 2. हाइड्रोजन 3. अमोनिया 4. कार्बन डाइऑक्साइड
Ans. ऑक्सीजन गैस नहीं निकलती।
Q.43 ज्वालामुखी उदगार के समय निकलने वाली गैस में जलवाष्प की मात्रा कितनी होती है.
Ans. 80 से 90 प्रतिशत होती है.
Q.44 विश्व का सर्वाधिक ज्वालामुखी वाला क्षेत्र कौनसा है.
Ans. फिलीपाइन द्वीप समूह है.
Q.45 स्ट्राबोली ज्वालामुखी कहाँ स्थित हैं.
Ans. लिपारी द्वीप में।
स्ट्राबोली ज्वालामुखी |
Q.46 निम्न में से कौन विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत है.
1. माउण्ट पिनाटुबो 2. माउण्ट किलिंमजारों 3. माउण्ट ताल 4. माउण्ट कोटोपैक्सी
Ans. माउण्ट कोटोपैक्सी.
माउन्ट कोटोपेक्सी |
Q.47 माउण्ट एरेबस ज्वालामुखी किस महाद्वीप में स्थित है.
Ans. अंटार्कटिका।
Q.48 निंम्न में से कौन प्रसुप्त ज्वालामुखी है.
1. मौनालाओं 2. स्ट्राबोली 3. क्राकाटाओ 4. एटना
Ans. क्राकाटाओ प्रसुप्त ज्वालामुखी है.
Q.49 निम्न में से कौन सक्रिय ज्वालामुखी नहीं है.
1. स्ट्राम्बोली 2. किलिमंजारो 3. एटना 4. कोटोपैक्सी.
Ans. किलिमंजारो सक्रिय ज्वालामुखी नहीं है.
Q.50 निम्न में से कौन मृत ज्वालामुखी नहीं है.
1. चिम्बोरेजो 2.कोह सुल्तान 3.मौनालोआ 4. देमवन्द
Ans. मौनालोआ।
Q.51 दस हजार धुआँरों की घाटी (A valley of smokes) कहाँ पाई जाती है.
Ans. अलास्का में.
Q.52 विस्फोट की तीव्रता आधार पर ज्वालामुखियों प्रकारों का सही आरोही क्रम क्या है.
1.हवाई तुल्य, स्ट्राम्बोली तुल्य, पीलियन तुल्य, वल्केनियन तुल्य।
2. हवाई तुल्य, स्ट्राम्बोली तुल्य, वल्केनियन तुल्य, पीलियन तुल्य।
3. हवाई तुल्य, वल्केनियन तुल्य, पीलियन तुल्य, स्ट्राम्बोली तुल्य।
4. हवाई तुल्य, वल्केनियन तुल्य, स्ट्राम्बोली तुल्य, पीलियन तुल्य ।
Ans. हवाई तुल्य, स्ट्राम्बोली तुल्य, वल्केनियन तुल्य, पीलियन तुल्य।
Q.53 निम्न में से किस प्रकार के ज्वालामुखी में सर्वाधिक विस्फोट उदगार होते है.
1. हवाई तुल्य, 2. स्ट्राम्बोली तुल्य, 3. वल्केनियन तुल्य, 4. पीलियन तुल्य।
Ans. पीलियन तुल्य।
Q.54 पेले के बाल (Pale's hair) का सबंध किस प्रकार के ज्वालामुखी से है.
Ans. हवाई तुल्य
Q.55 निम्न में से किस प्रकार के ज्वालामुखी की आकृति गोभी के फूल जैसी होती है
1.हवाई तुल्य, 2. स्ट्राम्बोली तुल्य, 3. वल्केनियन तुल्य, 4. पीलियन तुल्य।
Ans. वल्केनियन तुल्य।
Q.56 निम्न में से किस प्रकार के ज्वालामुखी को पीलियन तुल्य ज्वालामुखी भी कहा जाता है.
1.हवाई तुल्य, 2. स्ट्राम्बोली तुल्य, 3. वल्केनियन तुल्य, 4. विसुवियस तुल्य।
Ans. विसुवियस तुल्य।
Q.57 पृथ्वी की सतह के नीचे द्रवीभूत शैल क्या कहलाता है.
1. बैसाल्ट 2. लेकोलिथ 3. लावा 4. मैग्मा .
Ans. मैग्मा .
Q.58 ज्वालामुखीय रिंग ऑफ फायर या घेरा किस महासागर से संबंधित है.
Ans. प्रशांत महासागर से संबंधित है.
Q.59 ज्वालामुखी की सक्रियता पाई जाती है.
Ans. जापान में।
Q.60 संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है.
Ans. किलायू।
Q.61 ज्वालामुखी के कप आकार के मुख को क्या कहते है.
Ans. क्रेटर।
Blogger Comment
Facebook Comment