पुणे मेट्रो का उद्घाटन 2022 | Pune Metro Inaugurstion 2022


Metro image by Wikimedia


Pune Metro : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया पुणे मेट्रो परियोजना का उद्घाटन 


 पुणे मेट्रो ट्रेन उद्घाटन :-

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के करकमलों द्वारा दिनांक 06.03.2022 (रविवार) को महाराष्ट्र के पुणे में मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया गया। मेट्रो रेल  परियोजना के  उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्टेशन पहुंचकर डिजिटल एप द्वारा टिकिट खरीदा और स्वयं मेट्रो की यात्रा की एवं मेट्रो में उपस्थित स्कूली छात्र छात्राओं से वार्तालाप की। 

मेट्रो परियोजना के साथ ही इस अवसर पर प्रधानमंत्रीजी द्वारा कई अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया गया:-

  1. पुणे को मेट्रो की सौगात देते हुए पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया गया ।
  2. मूला-मुथा नदी परियोजनाओं के कायाकल्प और प्रदूषण उपशमन की आधारशिला रखी गई।
  3. छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
  4. 150 ई-बसों और बानेर ई-डीपो का लोकार्पण किया गया।
  5. विश्व विख्यात व्यंग चित्रकार, श्री आर.के. लक्ष्मण, कला संग्रहालय का उद्घाटन किया गया।



पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन:-

- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिनांक 06.03.2022 को पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया। इस परियोजना की आधारशिला 24 दिसंबर 2016 को श्री नरेंद्र मोदी द्वारा ही रखी गई थी। 

- प्रधानमंत्री द्वारा कुल 32.2 किमी. की परियोजना में से  12 किमी. खंड का उद्घाटन किया गया। इस पूरी मेट्रो परियोजना में 11 हजार 400 करोड़ से अधिक की लागत आई है।

- मेट्रो रेल परियोजना के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने मेट्रो रेल एक्जीबिशन का अवलोकन भी किया।  

- इस परियोजना के प्रथम चरण में पीसीएमसी से स्वार गेट  और  वनाज से रामवाडी इन दो रूटों पर मेट्रो चलेगी। 

- पीसीएमसी से स्वार गेट का रूट 11.4 किमी लम्बा है और इस रूट पर 14 स्टेशन पड़ेंगे, तो वही वनाज से रामवाडी 15.7 किमी का रूट है और इसमें 16 स्टेशन पड़ेंगे। 

- प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गरवारे कालेज मेट्रो स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर मेट्रो को रवाना किया। 

- इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने स्वयं डिजिटल एप द्वारा टिकिट खरीदा और गरवारे कालेज मेट्रो स्टेशन से आनंद नगर मेट्रो स्टेशन तक की सवारी भी की। इस दौरान उन्होंने मेट्रो में उपस्थित स्कूली बच्चों, दिव्यांग और आम नागरिकों से चर्चा भी की। 

- इस दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी और पुणे के मेयर श्री मुरलीधर मोहोल एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। 

छत्रपति शिवाजी की मूर्ति का अनावरण :-

-  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पुणे नगर निगम परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण भी किया। छत्रपति शिवाजी की मूर्ति साढ़े नौ फिट लंबी, 185 किलोग्राम की गन मेटल से बनी है।

- इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन और उनके आदर्शों को प्रेरणास्त्रोत बताया।


150 ई-बसे और ई-डीपो की अनावरण:-

- मेट्रो के साथ साथ प्रधानमंत्रीजी ने पुणे को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात भी दी। 

- इस अवसर पर प्रधानमंत्रीजी ने 150 इलेक्ट्रिक बसे और बानेर में अत्याधुनिक डीपो और चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन भी किया। यह बसे ओलेक्ट्रा कंपनी द्वारा निर्मित की गई है। 


श्री आर.के. लक्ष्मण कला संग्रहालय का उद्घाटन:-

- प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस अवसर पर श्री आर. के. लक्ष्मण, विश्व विख्यात व्यंग चित्रकार की स्मृति में  बनाया गया कला संग्रहालय का उद्घाटन भी किया। 

- श्री आर.के. लक्ष्मण की स्मृति में बनाए गए कला गलियारे का निर्माण पुणे महानगरपालिका के द्वारा किया गया है। 

- श्री आर.के. लक्ष्मण पद्म भूषण एवं पद्म विभूषण जैसे पुरस्कारों से सम्मानित, लगभग 30 हजार व्यंग चित्रों के संपदा के धनी थे। 

- प्रसिद्ध धारावाहिक मालगुडी डेज ने श्री आर.के. लक्ष्मण को घर घर तक पहुंचा के  प्रसिद्ध कर दिया था। अतः उनके स्मृति में बने इस गलियारे में मालगुडी डेज पर आधारित एक आडियो विजुअल माडल भी दिखाया जायेगा। 





SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment